Wednesday, November 27, 2024
Homeक्राईम न्यूज़आईटीबीपी के सिपाही से सात लाख रुपए की ठगी, जांच में जुटी...

आईटीबीपी के सिपाही से सात लाख रुपए की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज। साइबर ठगी का एक नया तरीका सामने आया है। प्रयागराज में साइबर ठगों ने आईटीबीपी के एक सिपाही के मोबाइल पर एनीडेस्क एप डाउनलोड कराके खाते से सात लाख रुपए पार कर दिए। जब खाते से साढ़े सात लाख रुपए कटने का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दजऱ् कर जांच शुरू कर दी है।

बिहार के बक्सर जि़ले के रहने वाले अरविंद कुमार आईटीबीपी की 18वीं वाहिनी बम्हरौली में तैनात हैं। पिछले दिनों अरविंद ने एक ऑनलाइन साइट पर लॉगइन कर फ्रिज खरीदने के लिए पूछताछ की थी।

अरविंद ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया है कि उनके पास एक फोन आया। कहा कि वह कंपनी की ओर से बोल रहा है और इयर एंड में भारी छूट मिल रही है।

इसके बाद उसने अरविंद से मोबाइल पर एनीडेस्क डाउनलोड कराकर मोबाइल का पूरा एसेस अपने हाथ में ले लिया। खाते की सारी डिटेल और इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड हाथ लगते ही उसने 07 लाख 11 हज़ार 950 रुपए कट गए। सिपाही अरविंद ने धूमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News