Monday, November 25, 2024
Homeजनजागरणआज कोई भी माता नहीं चाहती कि हमारे बच्चे नशा करें- बाबूलाल...

आज कोई भी माता नहीं चाहती कि हमारे बच्चे नशा करें- बाबूलाल विश्वकर्मा

दमोह। पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में 24 घंटे का ब्लॉक स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ 21 व 22 नवंबर 2022 दोपहर 2:00 बजे समापन हुआ आयोजक राकेश साहू ग्राम घाट पिपरिया जिला दमोह मैं संपन्न हुआ। समापन की बेला में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रांतीय प्रवक्ता भैया बाबूलाल विश्वकर्मा जी ने कहा ब्रह्मांड की रचयिता माता भगवती आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा जो संसार की जननी है जन-जन की जननी है वह जननी हमसे कितना प्रेम करती हैं करुणा बरसाती हैं इस भूतल की माताएं अपने बच्चों से इतना प्रेम करती हैं चाहे वह बच्चा कितना ही गंदगी में क्यों न लिपटा हो लेकिन जब वह बच्चा मामा करके पुकारता है तो मां अपनी गोद में अपने आंचल में उठा लेती है चाहे वह कितना ही गंदगी से क्यों न लथपथ हो लेकिन मां तो मां ही होती है तो सोचने समझने की बात है जब यह भूतल की माताएं अपने बच्चों से इतना प्रेम करती हैं तो वह जगत की जननी जिन्हें पूरे ब्रह्मांड की रचना की है तो वह आज हम से कितना प्रेम करती होगी आज कोई भी माता नहीं चाहती कि हमारे बच्चे नशा करें हमारे बच्चे शराब पिए भ्रष्टाचारी बने अय्याशी करें आज हर मां चाहती है कि हमारा बच्चा नशा ना करें मांस ना खाए भ्रष्टाचारी ना बने अय्याशी ना करें सही मार्ग पर चलें तो आज हर मां-बाप का करमा बनता है कि बच्चों को संस्कारवान बनाएं धर्मा चरण की ओर बढ़ाएं जिससे आज की युवा पीढ़ी को पतन के मार्ग से बचाया जा सके भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रांतीय महासचिव सूरत सिंह जी ने कहा परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र महाराज जी ने पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम भगवती मानव कल्याण संगठन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का गठन किया है जिससे समाज का उत्थान हो सके भगवती मानव कल्याण संगठन का मूल उद्देश्य समाज को नशा मुक्त मांसाहार मुक्त चरित्रवान बनाना और यह परिवर्तन समाज में देखा जा रहा है कि आज समाज नशा छोड़ रहा है मांस छोड़ रहा है धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है और जहां पर 24 घंटे के ब्लॉक स्तरीय पाठ 5 घंटे के चालीसा पाठ 1 घंटे का दिव्य आरती क्रम सामूहिक होता है वह समाज कल्याण और जान कल्याण आत्म कल्याण के लिए ही किया जाता है जिनसे समाज में परिवर्तन डाला जा रहा है और लोग नशा छोड़ रहे हैं लेकिन विडंबना की बात यह है कि जहां पर 10 लोगों को नशा मुक्त किया जाता है वहीं पर नशा बेचने वाली अवैध नशे का परिवहन करके घर-घर नशा पहुंचाया जाता है जिससे लोग नशे की लत में आ करके अपना घर बर्बाद करते हैं शरीर बर्बाद करते हैं भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला प्रभारी बलराम सिंह जी ने कहा परम पूज्य योगिराज श्री शक्तिपुत्र महाराज जी ने तीन धाराओं का गठन किया है जिन पर चलकर के समाज का कल्याण निहित है पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम भगवती मानव कल्याण संगठन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी यह त्रिवेणी का संगम परम पूज्य श्री शक्तिपुत्र महाराज जी ने समाज के लिए प्रदान किया है इस त्रिवेणी में गोता लगाकर के ही समाज अपना कल्याण कर सकता है और आगे आने वाली पीढ़ी का भी कल्याण कर सकता है क्योंकि समाज के लिए त्रिवेणी मोक्ष का मार्ग प्रदान करने वाली है। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की जिला उपाध्यक्ष ओमवती अठया जी ने कहा नारी शक्ति को जागृत होने की आवश्यकता है क्योंकि जब जब समाज में परिवर्तन डाला गया है तब तक नारी शक्ति ही आगे आकर के समाज में परिवर्तन करती है जिस प्रकार रानी लक्ष्मीबाई रानी अवंती बाई जैसे वीरांगनाओं ने अपने प्राणों की आहुति दे कर के देश को आजादी दिलाई थी इसी प्रकार आज नारी शक्ति को जागृत होने की आवश्यकता है नशा मां से मुक्त चरित्रवान समाज का निर्माण करने के लिए ही नारी शक्ति को आगे आना ही होगा जिससे समाज में परिवर्तन डाला जा सके। मंच का संचालन कंचेदी सिंह जी ने किया अंत में आए हुए सभी मां के भक्तों का आभार व्यक्त राकेश साहू जी ने किया। सभी मां भक्तों ने प्रणाम कर सकती जल व प्रसाद प्राप्त किया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News