जयपुर। राजस्थान में आगामी 08 साल में पाइप लाइन के द्वारा 96 लाख से अधिक घरेलू गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। राजस्थान में पाइप लाइन से घरेलू गैस कनेक्शन जारी करने वाली कंपनियों से समयबद्ध रोडमेप तैयार कर लक्ष्यों को तय समय सीमा में प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार प्रदेश में पाइप लाइन से घरेलू गैस सुविधाओं के विस्तार और इसमें आ रही समस्याओं के प्रति गंभीर है। जयपुर में पाइप लाइन से घरेलू गैस के कनेक्शन की शुरुआत मार्च 2023 से की जाएगी।
कार्ययोजना के अनुसार आगामी 08 साल में 1187 सीएनजी स्टेशनों की स्थापना की जाएगी, वहीं 37,824 इंच किलोमीटर गैस पाइप लाइन बिछाने का लक्ष्य है। पाइप लाइन से घरेलू गैस उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
प्रोसेस जारी
फिलहाल अजमेर, पाली, राजसमंद में इसका प्रोसेस जारी है। मार्च 2023 से पहले इन तीन शहरों और जयपुर में गैस पहुंचाने की योजना है। घरेलू उपभोक्ता, इंडस्ट्रीज़ और होटल रेस्टोरेंट को भी कनेक्शन दिए जाएंगे।