Wednesday, November 27, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचारआर्थिक वृद्धि के लिए वित्त मंत्रालय ने रणनीति बनाने की दी सलाह

आर्थिक वृद्धि के लिए वित्त मंत्रालय ने रणनीति बनाने की दी सलाह

नई दिल्ली। हाल ही में वित्त मंत्रालय ने अर्थव्यवस्था की विकासगति जारी रखने के लिए तकनीकी सुरक्षा के साथ बदलती परिस्थिति में ऊर्जा के संसाधनों को सुनिश्चित करने का सुझाव दिया है। तेजी से बदलते परिवेश के हिसाब से युवाओं के कौशल विकास करने की भी सलाह दी गई है। ऐसे में सरकार अर्थव्यवस्था की मज़बूती को जारी रखने के लिए टेक्नोलाजी सुरक्षा, ऊर्जा सुनिश्चतता और युवाओं के कौशल विकास पर खास ध्यान देगी। आगामी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एक $फरवरी को पेश होने वाले बजट में इन चीजों को लेकर विशेष स्कीम की घोषणा हो सकती है।

वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू स्तर पर मांग और भारत के प्रति विदेशी निवेशकों के रुझान में मज़बूती की बदौलत चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में भारत की विकास दर 9.7 प्रतिशत रही है। अर्थव्यवस्था में तेजी को देखते हुए विश्व बैंक ने भी चालू वित्त वर्ष में भारत की विकास दर अनुमान को 6.5 से बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है।

 सूत्रों के मुताबिक, ऊर्जा के विकल्प को तैयार करने को लेकर आगामी बजट में विशेष योजना की घोषणा हो सकती है। सरकारी आगामी बजट में ड्रोन चलाने और मशीन लर्निंग जैसे कई अन्य विशेष कौशल के विकास को लेकर इंसेंटिव की घोषणा कर सकती है। तेजी से बदलती टेक्नोलाजी को समझने और उसके हिसाब से कार्य करने के लिए कुशल लोगों की आवश्यकता होगी। 

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News