नई दिल्ली। एसबीआई के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य बैंक इंडियन बैंक ने तीन महीने से अधिक की गर्भवती महिलाओं को बैंक की नौकरी के लिए अनफिट करार दिया है। इंडियन बैंक ने हाल ही में नौकरी के लिए शारीरिक फिटनेस को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे।
बैंक की ओर से जारी नए दिशा-निर्देशों के अनुसार महिला उम्मीदवार जो 12 सप्ताह या उससे अधिक समय की गर्भवती है को अस्थायी रूप से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। डिलिवरी के छह सप्ताह बाद फिर जांच की जाएगी। इसके बाद नौकरी पर आने की इजाजत दी जाएगी।
अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संघ (एआइडीडब्ल्यूए)
अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संघ (एआइडीडब्ल्यूए) ने 12 सप्ताह से अधिक गर्भवती महिला उम्मीदवारों को नियुक्त नहीं करने के इंडियन बैंक के महिला विरोधी निर्णय की निंदा की है। एआइडीडब्ल्यूए ने कहा कि यह महिलाओं के लिए अत्यधिक भेदभावपूर्ण है। आल इंडिया वर्किंग वुमन फोरम ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र में इस $कदम को इंडियन बैंक का स्त्री विरोधी रवैया बताया है।