लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी करने वाले 382 शिक्षकों को बर्खास्त करने की संस्तुति उत्तरप्रदेश एटीएस की ओर से की गई है। सबसे ज्यादा 52 शिक्षक देवरिया के हैं और मथुरा के 43 व सिद्धार्थनगर के 29 फर्जी शिक्षक इसमें शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, बीते लगभग पाँच वर्षों से एटीएस फर्जी मार्कशीट व प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी कर रहे शिक्षकों की जांच कर रहा है। उसे ऐसे बड़ी संख्या में और फर्जी शिक्षक होने का अंदेशा है। वह फिलहाल इसकी पड़ताल में जुटी हुई है। फर्जी शिक्षकों को दिए गए वेतन की वसूली भी की जाएगी।
परिषदीय स्कूलों में शिक्षक पद पर यह भर्तियां वर्ष 2006 से वर्ष 2016 तक हुईं थीं। बीते दिनों देवरिया के ऐसे 85 शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है। अब इस जिले में फिर 52 और शिक्षक ऐसे सामने आ गए हैं। शिक्षक भर्ती के पूरे डाटाबेस की गहन जांच की जा रही है।