नई दिल्ली। रक्षा अधिग्रहण परिषद ने मंगलवार को 4,276 करोड़ रुपए के तीन प्रस्तावों को मंज़ूरी दे दी। दो प्रस्ताव सेना और एक नौसेना के लिए हैं। प्रस्ताव के तहत दुश्मन के विमानों को मार गिराने के लिए स्वदेशी हेलिना एंटी-टैंक मिसाइल खरीदी जाएगी और एयर डिफेंस सिस्टम डेवलप किया जाएगा। डीएसी की मीटिंग रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई।