नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने चीन को दो टूक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन की एकतरफा बदलाव की कोशिश को भारत बर्दास्त नहीं करेगा। विदेश मंत्री ने बुधवार को राज्यसभा में भारत की विदेश नीति पर बयान के दौरान ये बातें कहीं। सदन में उन्होंने चीन को चेतावनी दी कि अगर बॉर्डर पर चीनी सेना निर्माण कार्य जारी रखता है, तो इसका दोनों देशों पर गंभीर असर पड़ेगा, जो समान्य नहीं होगा।