छतरपुर। सरकार गांव-गांव में नल जल योजनाओं के माध्यम से पानी पहुंचाने की बात कहती है, लेकिन अभी भी सैकड़ों ऐसे गांव हैं जहां इन योजनाओं को पानी लोगों के घरों तक पहुंचा ही नहीं है। जिलेभर के गांवों में लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए 92 हजार 113 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत की गई है, इसके बाद भी सैकड़ों गांव ऐसे हैं जो योजना के लाभ से वंचित हैं।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की रिपोर्ट कहती है कि जि़ले के ढाई लाख परिवारों में से 64 हज़ार परिवारों तक नल जल योजना का पानी पहुंच गया है। जिनमें 125 गांव ऐसे हैं जो जल ग्राम घोषित हो गए हैं। लेकिन जो बचे हैं उन गांवों के लोग अभी भी पानी के लिए संघर्ष करने पर मज़बूर हैं। चिंता की बात यह है कि बुंदेलखंड में सूखे के हालात बने रहते हैं।