Monday, November 25, 2024
Homeदेश प्रदेशकराची पुलिस का प्रदर्शनकारियों पर कार्यवाई

कराची पुलिस का प्रदर्शनकारियों पर कार्यवाई

कराची। कराची पुलिस ने सोमवार को सिंध विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे 28 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी प्रदर्शनकारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कराची विश्वविद्यालय (केयू) के दो बलूच छात्रों के कथित अपहरण का विरोध कर रहे थे। सूूत्रों के अनुसार, कराची विश्वविद्यालय के दो बलूच छात्रों के अपहरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट भी की गई।

दरअसल, केयू के दो छात्रों, डोडा बलूच और गमशाद बलूच को 07 जून को गुलशन-ए-इकबाल में मस्कान चौरंगी के पास उनके घर से ले जाया गया था और उनका अभी तक कोई पता नहीं चला है। पाकिस्तान की अखबार डान की रिपोर्ट के अनुसार, लापता छात्रों के रिश्तेदार और नागरिक समाज संगठनों ने पिछले दो दिनों से कराची प्रेस क्लब (केपीसी) के बाहर एक विरोध शिविर लगाया हुआ है और रविवार शाम को उन्होंने केपीसी से सिंध असेंबली तक एक रैली भी निकाली। हालांकि, पुलिस और जि़ला प्रशासन ने उनसे बातचीत की और उन्हें जगह खाली करने के लिए राजी किया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News