पन्ना/अजयगढ़। पन्ना में रेत कारोबारियों की तूती बोल रही है, वे केन नदी से लाखों ट्रक रेत का अवैध उत्खनन कर चुके हैं, लेकिन कथित आर्थिक समीकरण के चलते शासन-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। सबसे बड़ी बात यह कि पन्ना खनिजमंत्री का गृहजि़ला है। सबसे ज्यादा अवैध उत्खनन अजयगढ़ क्षेत्र के चांदीपाटी, भीना, रामनई और खरौनी में होता है। छतरपुर के नहरा रेत खदान के ठेकेदार ने केन में अवैध पुल बनाकर पन्ना की ओर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। यहां से सैकड़ों डंपर रोज केन में बने अवैध पुल पार कर पन्ना और उत्तरप्रदेश की और जाते हैं। चांदीपाटी में भी केन की धार रोककर अवैध पुल बनाया गया है।