ग्वालियर। शहर में गुटखा का कारोबार करने वाले राजू नगरिया, पराग बिजपुरिया, पराग बंसल एवं ट्रांसपोर्ट नगर में महावीर ट्रांसपोर्ट पर गुरुवार को शुरू हुई आयकर विभाग की कार्रवाई तीन दिन बाद शनिवार की शाम 06 बजे पूरी हुई। इस दौरान विभाग ने गुटखा कारोबारियों और उनके पहचान वालों के पास से करोड़ों रुपए नकद, ज्वेलरी, बेहिसाब प्रॉपर्टी के कागज, हुंडियां, लेपटॉप और पेन ड्राइव आदि ज़ब्त किए हैं।
विभाग के द्वारा इन पर स्कुटनी करके टैक्स और जुर्माने की गणना की जाएगी। आयकर विभाग को इस कार्रवाई में कई प्रकार की अनियमितताएं मिली हैं, जिसके चलते कई लोगों को नामजद भी किया गया है, जिसमें कुछ सरकारी विभाग भी शामिल हैं। विभाग को इस कार्रवाई में लगभग 04 करोड़ रुपए नकद और 3.25 करोड़ की ज्वेलरी मिली है। इसके साथ बेहिसाब संपत्ति के कागजात भी मिले हैं, जो कई लोगों के नाम से है। आयकर विभाग की टीमों ने हवाला कारोबार में भी 08 से 10 लोगों को नामजद किया है।
शनिवार को भी दिन में टीम ने बैंक के लॉकर आदि को भी खंगाला था। इसके साथ ही विभाग को गुटखा कारोबारियों के कर्मचारियों के पास से एप्पल का मोबाइल मिला है। इस मोबाइल की खासियत यह है कि इसके माध्यम से बहुत सी निगरानियों से भी बचा जा सकता है।