छतरपुर। छतरपुर जि़ले की 47 खदानों से निकलने वाले लाल ग्रेनाइट की विदेशों में मांग बढ़ रही है। अब जि़ले से हर साल 01 लाख घनमीटर ग्रेनाइट विदेशों में निर्यात होने लगा है। खासतौर पर अरब देशों में मांग को देखते हुए चीन सबसे ज़्यादा मात्रा में छतरपुर का ग्रेनाइट आयात करता है। ग्रेनाइट निर्यात से न केवल राज्य सरकार को रॉयल्टी में करोड़ों रुपए मिले, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के भी अवसर उपलब्ध हुए हैं। सूत्रों के अुनसार, छतरपुर जि़ले में ग्रेनाइट पार्क बनाने की योजना है। पार्क बनने से जि़ले का ग्रेनाइट विशाखापट्टनम और कंदला पोर्ट के ज़रिए अमेरिका, बिट्रेन व सउदी अरब समेत 10 देशों में सीधे निर्यात किया जा सकेगा।