Wednesday, November 27, 2024
Homeजनजागरणजनकल्याण की भावना को लेकर जब कोई अध्यात्मिक कार्य किया जाता है,...

जनकल्याण की भावना को लेकर जब कोई अध्यात्मिक कार्य किया जाता है, तो उसका लाभ पूरे समाज को प्राप्त होता है

कानपुर, सौरभ मिश्रा। सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद से हर माह की तरह इस माह भी द्वितीय रविवार को माँ शारदा पार्टी लॉन, किदवई नगर, कानपुर में महाआरतीक्रम सम्पन्न किया गया।  

समापन अवसर पर भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय प्रवक्ता रमेशचंद्र मिश्र जी ने कहा कि जनकल्याण की भावना को लेकर जब कोई अध्यात्मिकक्रम करवाया जाता है, तो इसका लाभ पूरे समाज को प्राप्त होता है। धर्म के ठेकेदार आज बहुत हैं, लेकिन वे समाज को कर्मवान् बनाने के स्थान पर अंधविश्वास की ओर ले जा रहे है। इसलिए धर्म की रक्षा हेतु, भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक-संचालक योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ने विश्वअध्यात्मजगत् के धर्माचार्यों को अपने तपबल की चुनौती दी है। गुरुवरश्री ने कहा है कि धर्मरक्षा हेतु यदि मुझे असंभव कार्य भी करना पड़ेगा, तो करूँगा और माता भगवती की कृपा से तपबल की शक्ति को समाज देखेगा। श्री मिश्रा जी ने कहा कि हर युग में युग पुरुषों का अवतरण होता है और योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज कोई साधारण साधु-संत-संन्यासी नही हैं, अपितु वे सच्चिदानंदस्वरूप ऋषि हैं।

संगठन के जि़ला अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी जी ने कहा कि सरकार समाज को नशा परोस रही है और नशे से ग्रसित होकर पूरा समाज पथभ्रष्ट होता जा रहा है। आखिर सरकार के खिलाफ कौन आवाज उठाएगा? आवाज् उठाने वाली एक ही संस्था है और वह है भगवती मानव कल्याण संगठन। संगठन के द्वारा नशे के विरुद्ध जनजागरण अभियान चलाया जाकर समाज को जागरूक किया जा रहा है।  सोनी योगाभारती जी ने भी उपस्थित जनसमुदाय के समक्ष अपने विचार रखे।

उद्बोधनक्रम के पश्चात् अरविंद मिश्र जी ने कार्यक्रम में आए हुए भक्तों के प्रति आभार जताया।  

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News