Thursday, November 28, 2024
Homeदेश प्रदेशजब तक नहीं करेंगे बात, नहीं हो पाएगा कश्मीर समस्या का हल

जब तक नहीं करेंगे बात, नहीं हो पाएगा कश्मीर समस्या का हल

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान का जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भी समर्थन किया है। उनका भी ऐसा मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के साथ बात करके दोनों देशों के बीच के मुद्दों को सुलझाना चाहिए। मंगलवार को उन्होंने कहा कि भारत जी20 बहुपक्षीय बैठक की अध्यक्षता करने जा रहा है, ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के साथ इन मुद्दों पर भी गौर करेंगे।

फारूक अब्दुल्ला ने रॉ प्रमुख ए.एस. दुलत की नई पुस्तक ए लाइफ इन द शैडोज के विमोचन के अवसर पर यह टिप्पणी की। इससे पहले पाक पीएम शहबाज शरीफ ने दुबई स्थित अल अरबिया के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत को उनके साथ कश्मीर समेत उन मुद्दों पर शांति से बैठकर बात करनी चाहिए, जो दोनों देशों के बीच तनाव के कारण हैं।

संबंधित खबरें

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News