बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षित समझे जाने वाले आवापल्ली-बासागुड़ा स्टेट हाइवे पर 50 किलो विस्फोटक बिछा रखा था। उन्होंने बड़े हमले की साजिश रची थी, लेकिन जवानों की सक्रियता की वजह से उनकी साजिश नाकाम हो गई।
बताया गया कि व्यस्त सड़क पर दुर्गा मंदिर के निकट नक्सलियों ने सड़क के नीचे सुरंग बनाकर प्लास्टिक के दो कंटेनरों में 25-25 किलो के दो आईईडी लगा रखे थे। दोनों आईईडी को एक सर्किट से जोड़ा गया था। उनका इरादा भीषण विस्फोट करने का था, परंतु जवानों ने समय रहते बम तलाशकर उन्हें निष्क्रिय कर दिया।
गौरतलब है कि गुरुवार को झीरम घाटी हत्याकांड की बरसी के मद्देनजर बस्तर के सातों जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार की सुबह थाना आवापल्ली से जिला बल सीआरपीएफ 168 एवं 222 बटालियन की संयुक्त टीम तलाशी पर निकली थी। मुख्य मार्ग पर आईईडी होने की आशंका पर सड़क की जांच की गई तो दो आईईडी मिले।
अधिकारियों ने बताया कि 50 किलो के विस्फोट से नक्सली ट्रक जैसे बड़े वाहन को भी उड़ा सकते थे।