नई दिल्ली, यूक्रेन। रूस के साथ चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने भारत के साथ जर्मनी, चेक गणराज्य, नॉर्वे और हंगरी में यूक्रेन के राजदूतों को बर्खास्त करने की घोषणा की। ये फैसला किस वजह से लिया गया अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है?
हालांकि जर्मनी को लेकर जेलेंस्की की नाराज़गी समझ में आती है। पिछले हफ्ते एक इंटरव्यू में जर्मनी के राजदूत ने द्वितीय विश्व युद्ध के समय हिटलर समर्थित नाजियों के बचाव में बयान दिया था, लेकिन बाकी राजदूत क्यों हटाए गए हैं, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।
24 फरवरी को शुरू हुई जंग को चार माह से अधिक समय हो गया है, लेकिन रूसी सेना अभी तक यूक्रेन पर कब्ज़ा नहीं कर पाई है और रूस को तीखे विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उधर, यूक्रेन में रूस का हमला लगातार ज़ारी है।