Monday, November 25, 2024
Homeक्षेत्रीयझोपड़ी में आग लगने से ढाई साल की बच्ची की जलकर मौत

झोपड़ी में आग लगने से ढाई साल की बच्ची की जलकर मौत

दमोह। दमोह जि़ले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र के लुकायन ग्राम पंचायत के गांव बकायन में हृदयविदारक घटना हो गई। यहां खेत में बनी झोपड़ी में अचानक आग लग गई। जिससे झोपड़ी में सो रही ढाई साल की बच्ची बुरी तरह जल गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक बच्ची का पिता हल्ले लोधी छतरपुर के बक्सवाहा के गुवारा गांव का निवासी है। वह अपने परिवार के साथ बकायन गांव में एक किसान के खेत पर लकड़ी की झोपड़ी बनाकर रहता था और खेती करता था। रविवार को दोपहर झोपड़ी में किसान की 04 साल की बेटी के साथ उसकी दूसरी ढाई साल की बेटी प्रियांशी लोधी सो रही थी और माता-पिता पास में ही लकड़ी काट रहे थे। तभी, अचानक झोपड़ी में आग लग गई। 04 साल की बेटी झुलसने लगी तो वह बाहर भागी और माता-पिता को घटना की जानकारी दी। वे तत्काल मौके पर पहुंचे, तब तक पूरी झोपड़ी आग की लपटों में घिर गई थी और जब पानी डालकर आग को बुझाया गया, तब तक पूरी झोपड़ी जलकर खाक हो चुकी थी और मासूम की मौत हो चुकी थी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News