झज्जर। हरियाणा के झज्जर में सोमवार को एक सहकारी समिति की बस की ट्रक के साथ भिड़न्त हो गई और इस दुर्घटना में 20 लोग घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से तीन लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, झज्जर सोनीपत मार्ग पर जब सहकारी समिति की बस सवारियां को लेकर झज्जर से सोनीपत की ओर जा रही थी। छारा गांव के पास बने फ्लाई ओवर से पहले बस के आगे चल रहे ट्रक के ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिए, अपितु पीछे आ रही सवारियों से भरी बस ट्रक में जा घुसी। हादसे में बस में सवार 20 यात्रियों को चोटें आई।
गिरावड के वल्र्ड मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स के पद पर काम करने वाली मंजू उसी बस में अपने गांव जा रही थी, वह भी घायल हो गई। मंजू ने अपने मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों को हादसे की सूचना दी। इसके बाद मेडिकल कॉलेज से दो एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उन्होंने बारी-बारी चक्कर लगाकर सभी मरीजों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां मरीजों का इलाज किया गया।