पटना। ग्वालियर से बिहार आई ट्रेन की एक बोगी के अंदर शराब की जांच के दौरान झोले में विस्फोटक था। सीवान स्टेशन पर ट्रेन के अंदर शराब होने की जांच में लगी टीम में शामिल एक सिपाही को चार लावारिस झोले मिले, जिसे उसने जीआरपी थाने में रख दिया। जब थानाध्यक्ष ने झोले के अंदर विस्फोटक देखा तो रेल एडीजी को सूचना दी। बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया है। आधी रात इस घटनाक्रम जानकारी फैलते ही सीवान स्टेशन पर अफरातफरी मच गई, हालांकि कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई।
गौरतलब है कि सीवान रेलवे स्टेशन पर बुधवार को शाम के समय राजकीय रेल पुलिस की टीम शराब की जांच कर रही थी। इस दौरान ग्वालियर से आई ट्रेन की एक जनरल बोगी के अंदर शब्बीर मियां नाम के सिपाही को चार लावारिस झोले मिले। चारों झोले के अंदर खोजबीन नहीं करते हुए सिपाही ने उन्हें जीआरपी थाने के अंदर खूंटी पर टांग दिया था। इसके बाद सभी अपने अपने काम में लग गए। करीब तीन घंटे बाद शाम सात बजे जीआरपी थानाध्यक्ष की नज़र झोले पर गई। जिन्हें खोलते ही चारों झोलों में विस्फोटक पदार्थ भरे हुए थे। कुछ ही मिनटों में जीआरपी थाना को खाली कर दिया गया। रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। थानाध्यक्ष ने रेलवे एडीजी को सूचना दी तो करीब 10 बजे बम निरोधक दस्ता सीवान स्टेशन पहुंचा और निष्क्रिय करने के बाद थैले को लेकर टीम निकल गई।