जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में शास्त्री ब्रिज, तीन पत्ती, दमोह नाका और कटंगा सहित 20 से अधिक चौराहों में ट्रैफिक नियमों को कंट्रोल करने के लिए कैमरे लगाए गए हैं। यहां से ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वालों को देखकर उनके ख़्िाला$फ ई-चालान किया जाता है। जबलपुर ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे 14 हज़ार लोगों की सूची तैयार की है, जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए हैं और उन्होंने ई-चालान भी नहीं जमा किए। ऐसे में अब ट्रैफिक पुलिस इनके ड्राईविंग लायसेंस को रद्द करवाने की तैयारी में है।
गौरतलब है कि जबलपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए जनवरी 2019 में लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत से आईटीएमएस शुरू किया गया था। अभी तक 04 लाख वाहन चालकों को भेजें गए हैं, जिसमें कि करीब 01 लाख 30 हज़ार लोगों ने ई-चालान भरा है, शासन को अभी तक आईटीएमएस से 04 करोड़ रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया है। वही अब 14 हज़ार ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित किया है, जिन्होंने कि 03 से अधिक बार ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन किया है, इसलिए अब इनके लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी विभाग के द्वारा की जा रही है।