Wednesday, November 27, 2024
Homeदेश प्रदेशडीएम ने किया अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का आगाज

डीएम ने किया अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का आगाज

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) में 28वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का शुभारम्भ हुआ। डीएम सूर्य पाल गंगवार ने सीएमएस कानपुर रोड शाखा के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस दौरान ब्राजील, फिनलैण्ड, जर्मनी, इटली, जापान, मंगोलिया, मैक्सिको, स्वीडन और भारत के बाल प्रतिनिधियों ने शिक्षा और सांस्कृतिक इवेंट्स से वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को साकार करते हुए विश्व एकता और विश्व शान्ति का संदेश दिया। विदित हो कि सीएमएस ने अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का आयोजन किया है।

28 दिसंबर 2022 से शुरू हुआ यह शिविर 19 जनवरी 2023 तक चलेगा। 09 देशों से आए हुए 11 से 12 साल के चार-चार बच्चों के दल अपने ग्रुप लीडर के अगुवाई में इसमें शामिल हो रहे हैं।

बाल शिविर में तमाम देशों से आए बाल प्रतिभागी लगभग एक माह तक साथ-साथ रहकर भारत की संस्कृति, सभ्यता और रीति-रिवाजों से अवगत होंगे। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में 16 से 17 साल के जूनियर काउन्सलर भी बाल शिविर में शामिल हो रहे हैं।

विश्व एकता और विश्व शांति है शिविर का उद्देश्य

  अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के उद्घाटन समारोह में 09 देशों से आए बाल प्रतिनिधियों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विश्व परिवार की झलक प्रस्तुत करते हुए अहसास दिलाया कि वह दिन अब दूर नहीं, जब सम्पूर्ण विश्व में एकता व शान्ति स्थापित होगी। इस अवसर पर सभी बाल प्रतिभागियों ने साथ मिलकर नववर्ष का स्वागत किया और अत्यन्त मधुर स्वरों में गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News