- त्रिपुरा में 16 फरवरी और मेघालय व नगालैंड में 27 फरवरी को
- मतदान तथा 02 मार्च को होगी परिणामों की घोषणा
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। त्रिपुरा में 16 $फरवरी को और मेघालय व नगालैंड में 27 $फरवरी को मतदान होगा। सभी राज्यों के परिणामों की घोषणा 02 मार्च को होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि तीनों राज्यों में महिला मतदाताओं की भागीदारी अधिक है।
नॉमिनेशन: त्रिपुरा-21 जनवरी से 30 जनवरी तक, मेघालय-नगालैंड-31 जनवरी से 07 $फरवरी तक और नाम वापसी की आखिरी तारीख-त्रिपुरा- 02 $फरवरी, मेघालय-नगालैंड-10 $फरवरी है।
पोलिंग स्टेशन-तीनों राज्यों में 09 हज़ार 125 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 2018 के मुकाबले 82 फीसदी अधिक पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।
कुल मतदाता-तीनों राज्यों में 62.8 लाख मतदाता हैं। इनमें 31.47 लाख महिला मतदाता हैं।