नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पूर्व ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड एथलीट पीटी उषा, संगीतकार और गायक इलैयाराजा, पटकथा लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद गारू और समाजसेवी वीरेंद्र हेगड़े को राज्यसभा के लिए मनोनीत करने की अनुशंसा की है। राष्ट्रपति इन्हें मनोनीत करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी है। सभी का कार्यकाल 06 साल का होगा।
गौरतलब है कि पीटी उषा को भारत की उडऩपरी कहा जाता है। 1985 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया, जबकि इलैयाराजा संगीत ज्ञानी के नाम से भी मशहूर हैं। वी. विजयेंद्र गारु ने अनेक हिट फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी और डायरेक्शन भी किया और डी. वीरेंद्र हेगड़े को समाजसेवा के लिए पहचाना जाता है।