सतना। गुरुवार को सतना जि़ले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में 10 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे में बस पहले ट्रक से टकराई और फिर पुलिया में जा
भिड़ी। सभी घायलों को अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्तीे कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, अमरपाटन-रामनगर रोड पर जुड़मनिया के पास तेज रफ्तार से जा रही बस सामने से आ रहे ट्रक से टकराकर पुलिया की रेलिंग से जा भिड़ी। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस ड्राइवर सहित 10 से अधिक यात्री घायल हो गए।
बताया जाता है कि मां कालिका ट्रेवल्स की बस अमरपाटन से रामनगर जा रही थी। गुरुवार की शाम लगभग 05:15 बजे जुड़मनिया के पास पुलिया पर क्रासिंग के दौरान बस ड्राइवर ने सामने तेजी से आ रहे ट्रक से बचने की कोशिश की, लेकिन रफ्तार की वजह से बस पुलिया से जा टकराई।