गांधीनगर। गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। मंदिर के बाहर बैनर लगाए गए हैं, जिसमें श्रद्धालुओं से भारतीय संस्कृति के अनुसार कपड़े पहनने और मंदिर में गरिमा बनाए रखने का अनुरोध किया गया है। मंदिर प्रशासन ने ये फैसला लोगों की शिकायत के बाद लिया है।
गौरतलब है कि पिछले पाँच महीने में उत्तरप्रदेश व राजस्थान सहित देश के 08 राज्य के कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया जा चुका है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि कई लोग अमर्यादित कपड़े पहनकर आते हैं और वीडियो बनाते हैं। इससे परिसर का माहौल खराब होता है। इसलिए ड्रेस कोड लागू करना पड़ रहा है।