नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नीति आयोग के नए सीइओ की घोषणा कर दी है। परमेश्वरन अय्यर नीति आयोग के नए सीईओ बनाए जाएंगे। 30 जून को वर्तमान सीईओ का कार्यकाल खत्म हो रहा है, जिसके बाद परमेश्वरन अय्यर इस पद का उत्तरदायित्व संभालेंगे।
भारत सरकार ने नीति आयोग के सीईओ के नाम की घोषणा कर दी है। सरकार ने उत्तरप्रदेश कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी और स्वच्छता विशेषज्ञ परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग के सीइओ के रूप में चुना है। दरअसल 30 जून को नीति आयोग के वर्तमान सीइओ का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, जिसके बाद परमेश्वरन अय्यर नीति आयोग के सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे, जिनका कार्यकाल 02 साल तक रहेगा।