Thursday, November 28, 2024
Homeदेश प्रदेशनेपाल से अयोध्या लाई गईं शालिग्राम की शिलाएं

नेपाल से अयोध्या लाई गईं शालिग्राम की शिलाएं

अयोध्या। बुधवार को दो विशाल शालिग्राम शिलाएं नेपाल से अयोध्या लाई गईं हैं। हज़ारों लोगों ने सरयू नदी के पुल पर फूल बरसाकर और नगाड़े बजाकर शिलाओं का स्वागत किया। जय श्रीराम के जयकारों से वायुमंडल गुंजायमान हो उठा। 

श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी उमड़ी कि शिलाओं को रामसेवकपुरम पहुंचने में एक घंटा लग गया। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, डॉ. अनिल मिश्र, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने शिलाओं को रामसेवकपुरम में रखवाया।  

तत्पश्चात् गुरुवार को सुबह 10 बजे शिलाओं को पूजन किया गया और इसके बाद शालिग्राम शिलाओं को राममंदिर के महंतों के सुपुर्द किया गया। गौरतलब है कि इन शिलाओं से राममंदिर की मूर्तियां बनाई जाएंगी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News