Sunday, November 24, 2024
Homeक्षेत्रीयनौकरी दिलाने के नाम पर पाँच लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर पाँच लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। पान ठेला लगाने वाले युवक को न्यायालय में चपरासी और रेलवे में टीसी की नौकरी लगाने के नाम पर एक ठगबाज ने अलग-अलग किस्तों में उससे पाँच लाख 50 हजार 500 रुपए ठग लिए। जालसाज ने युवक को पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के महाप्रबंधक (कार्मिक) के द्वारा जारी टिकिट कलेक्टर के पद का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिया।  

पुलिस सूत्रों के अनुसार, विद्यानगर घमापुर निवासी अनिकेत तिवारी नगर निगम में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी था। वर्तमान में पनेहरा पेट्रोल पंप के सामने पान का टपरा लगाता है। 25 अगस्त 2022 को लियो नाम के व्यक्ति ने चर्चा के दौरान अनिकेत को बताया कि पनेहरा पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाला टीकाराम शर्मा सरकारी नौकरी लगवाता है। अनिकेत तिवारी, टीकाराम शर्मा के घर जाकर उससे मिला। जहां टीकाराम ने अनिकेत से कहा कि तुम्हारी नौकरी कोर्ट में चपरासी के पद पर लगवा दूंगा। ठगबाज टीकाराम शर्मा ने अनिकेत से 30 हजार रुपए नगद मौके पर लेते हुए कहा कि जल्द ही तुम्हें ज्वाइनिंग लेटर मिल जाएगा।

एक माह बीत जाने के बाद नौकरी न लगने पर अनिकेत ने टीकाराम से बात की तो उसने कहा कि छोटी-मोटी नौकरी के चक्कर में मत पड़ो, मैं तुम्हारी नौकरी रेलवे में टिकट कलेक्टर के पद पर लगवा देता हूं। टीसी के लिए 10 लाख रुपए लगते हैं, लेकिन तुम्हारी नौकरी 06 लाख में लगवा दूंगा।

टीकाराम ने नौकरी के नाम पर 04 लाख 38 हजार रुपए ऑनलाइन एवं नगद लिए। जालसाज ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देते हुए अनिकेत का मेडिकल चेकअप भी रांझी अस्पताल में कराया। इसी तरह टीकाराम द्वारा अन्य युवकों के साथ भी धोखाधड़ी किए जाने के मामले प्रकाश में आए हैं। 

रांझी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज करके विचाराधीन कैदी के रूप में जेल भेज दिया है। 

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News