Thursday, November 28, 2024
Homeक्षेत्रीयप्रयागराज से शहडोल जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी, सात घायल

प्रयागराज से शहडोल जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी, सात घायल

रीवा। जबलपुर को प्रयागराज से जोडऩे वाले नेशनल हाईवे-30 में भीषण सड़क हादसा हुआ है। पुलिस के अनुसार उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से गंगा स्नान कर शहडोल जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार कुत्ते को बचाने के चक्कर में पलटी गई। इस दुर्घटना में 07 लोग घायल हो गए है। वहीं एक महिला को गंभीर हालत में रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ये घटना रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत अगडाल हाईवे में हुई है।

गुढ़ थाना पुलिस के अनुसार, गुरुवार की शाम कार क्रमांक एमपी 18, सीए/ 3085 में तीन महिलाएं, दो बच्चे और दो पुरुष सवार होकर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे थे। जैसे ही कार अगडाल गांव के पास पहुंची। तभी हाईवे में कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में कार बहक गई। फिर डिवाइडर से जा टकराई और कार का अगला पहिया फट गया।

 कार 200 मीटर तक घसीटने के बाद पलट गई।  तुरंत स्थानीय लोग सक्रिय होकर घायलों को निजी वाहन से गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया, जहां से गम्भीर रूप से घायल महिला को एसजीएमएस रेफर कर दिया है।

पुलिस का कहना है कि हादसाग्रस्त कार में सवार सभी लोग गोहपारू जिला शहडोल के निवासी है। एक ही परिवार के सदस्य 26 जनवरी को प्रयागराज स्थित गंगा नहाकर लौट रहे थे। पूरा परिवार हादसे की चपेट में आ गया है। दो महिला, दो बच्चे और दो पुरुष गंगेव में भर्ती है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News