नवादा। नवादा जि़ले के साइबर थाने की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यालय डीएसपी सह प्रभारी साइबर थानाध्यक्ष कल्याण आनंद ने रविवार को प्रेसवार्ता का आयोजन करके जानकारी दी कि जि़ले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव स्थित कौआवागी सरकारी एक बगीचा से विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ सात साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी दल का नेतृत्व करने वाले डीएसपी कल्याण आनंद ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी की मकनपुर गांव के बगीचे में बैठकर साइबर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना के उपरांत एक एसआईटी टीम का गठन किया गया।
पुलिस की टीम जब बगीचे के पास पहुंची, तो झाडिय़ों व जंगल का फायदा उठाकर कई अपराधी पुलिस को देखते ही भाग गए। लेकिन, पुलिस ने घेराबंदी करके सात साइबर अपराधियों को गिर$फ्तार कर लिया। साथ ही 11 मोबाइल, 1 सिम, 11 पेज डाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, लोन अप्रूवल लेटर से संबंधित कागजात बरामद किए गए।