Monday, November 25, 2024
Homeदेश प्रदेशबिजली विभाग के नाम पर साइबर ठगी

बिजली विभाग के नाम पर साइबर ठगी

कानपुर। अब बिजली विभाग के नाम पर भी साइबर ठगी शुरू हो गई है, अत: सावधान रहें। यदि किसी के पास भी बिजली कनेक्शन काटने को लेकर कोई मैसेज आया है, तो सतर्क हो जाइए। ये मैसेज बिजली विभाग नहीं, बल्कि साइबर ठगों की ओर से भेजा जा रहा है।
मालूम हो कि एक ऐसा ही मामला सामने आया है। कानपुर के किदवई नगर में साइबर ठगों ने एक युवक को बिजली बिल जमा न होने और कनेक्शन काटने का मैसेज भेजा। इसके बाद केस्को अफसर बनकर बात की और खाते की जानकारी जुटाकर 60 हज़ार रुपए उड़ा दिया।
डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि 13 जून को किदवई नगर निवासी रौनक जैन ने साइबर सेल में शिकायत दजऱ् कराई थी। उसके पास एक मैसेज आया की आपका बिजली का बिल बकाया है। आपका बिजली का कनेक्शन कुछ ही देर में पहुंचकर टीम काट देगी। दिए गए नंबर पर संबंधित केस्को के अफसर से बात कर लें। फोन करने पर बिजली विभाग के अफसर बनकर बोल रहे ठग ने पहले तो उससे मेरी सारी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद ऑन लाइन 02 रुपए का पेमेंट करने को कहा। इसके बाद झांसे में लेकर 60 हज़ार रुपए खाते से उड़ा दिया। रौनक ने फौरन इसकी शिकायत साइबर सेल में दजऱ् कराई। इसके बाद साइबर सेल ने मामले का संज्ञान लेते हुए 60 हजार रुपए वापस कराए।

इस तरह वापस हुई ठगी की राशि

डीसीपी क्राइम ने बताया कि समय रहते अगर कोई शिकायत करता है, तो उसके रुपए वापस आने की संभावना बढ़ जाती है। ठीक इसी तरह रौनक ने भी फौरन साइबर सेल में ठगी की शिकायत दजऱ् कराई। साइबर सेल ने फौरन साइबर ठग का खाता फ्रीज करा दिया। इसके बाद पीडि़त की रकम उसके खाते में वापस करा दी गई। साइबर सेल ने इस तरह की ठगी को भी लेकर अलर्ट जारी किया है, जिससे कि अब कोई दोबारा झांसे में नहीं आए।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News