अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने पाकिस्तानी तस्करों की दो कोशिशों को नाकामयाब किया है। एक ही रात में बीएसएफ ने पाकिस्तान के दो ड्रोन गिराने में सफलता हासिल की है। वहीं, ड्रोन से बीएसएफ के जवानों ने हेरोइन की खेप भी बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ ने यह दोनों ड्रोन अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत उधर धारीवाल और रत्न खुर्द एरिया में गिराए हैं। पहले ड्रोन शुक्रवार रात 8.55 बजे उधर धारीवाल ग्राम के करीब मंडराता दिखाई दिया। ड्रोन को देखते ही जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बीच ड्रोन की आवाज बंद हो गई। लोकेशन पर सर्च किया गया तो वहां से ड्रोन बरामद हुआ।
वहीं, दूसरा ड्रोन रत्न खुर्द एरिया में मिला। यहां भी रात 9.55 बजे ड्रोन की आवाज सुनाई दी। बीएसएफ के जवानों ने आवाज़ की तरफ फायर किया तो ड्रोन की आवाज बंद हो गई। सर्च के दौरान ड्रोन खेतों में गिरा मिला।
हेरोइन लेे जा रहा था ड्रोन
बीएसएफ की तरफ से रत्न खुर्द एरिया में गिराए गए ड्रोन से दो किलो हेरोइन की खेप भी बरामद की गई है। ड्रोन इसी खेप को डिलीवर करने जा रहा था। इसे पीले रंग के पैकेट में डालकर ड्रोन के नीचे बांधा गया था। फिलहाल बीएसएफ ने हेरोइन खेप को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पकड़ी गई खेप की इंटरनेशनल वैल्यू 15 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।