नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के द्वारा वायनाड में दिए गए बयान को ‘भ्रामक’ बनाने के आरोप में भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौर, टीवी न्यूज एंकर और अन्य के ख़िलाफ़ जयपुर में शनिवार देर रात एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़ कर ‘भ्रामक’ बनाया गया, ताकि यह लगे कि राहुल गांधी ने उदयपुर मर्डर के आरोपियों को ‘बच्चा’ कहा और उन्हें ‘माफ करने’ की बात कही।
जयपुर के बनीपार्क थाने में कांग्रेस नेता राम सिंह ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 504, 505, 153ए, 295ए, 120बी तथा आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है।
शिकायतकर्ता ने दावा किया कि यह काम मीडिया समूह द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री राठौर, मेजर सुरेंद्र पूनिया (सेवानिवृत्त) और कमलेश सैनी के साथ साजिशन किया गया, क्योंकि इन लोगों ने राजनीतिक लाभ लेने और जनता की भावनाओं को भड़काने के लिए ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप भी साझा की थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक, न्यूज एंकर और प्रमोटरों को पता था कि वायनाड में राहुल गांधी द्वारा दिया बयान कन्हैया लाल की हत्या के आरोपियों के लिए नहीं था।
हालांकि, इस वीडियो क्लिप पर माफी मांगते हुए एंकर रोहित रंजन ने कहा, ‘कल हमारे शो में राहुल गांधी के बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर गलत संदर्भ में लिया गया, यह एक मानवीय भूल थी जिसके लिए हमारी टीम माफी मांगती है।