नई दिल्ली। लगभग एक वर्ष के बाद अमेरिकी कंपनी मास्टरकार्ड अब नए ग्राहक जोड़ सकेगा, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक ने इसकी अनुमति दे दी है। इसके साथ ही बैंक ने मास्टरकार्ड पर लगाये गए प्रतिबन्ध भी तत्काल प्रभाव से हटा दिए हैं। इस कदम से मास्टरकार्ड लेने की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए भी एक राहत भरी खबर है। आरबीआई ने पिछले साल ही मास्टरकार्ड पर नए ग्राहकों को जोडऩे पर प्रतिबंध लगाया था, क्योंकि ये पेमेंट सिस्टम डाटा के स्थानीय स्टोरेज के नियमों का पालन नहीं कर रहा था।
भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, मास्टरकार्ड एशिया / पैसिफिक पीटीई लिमिटेड द्वारा पेमेंट सिस्टम डाटा से जुड़े डाटा का रखरखाव नियमों के तहत संतोषजनक पाए जाने के बाद उसपर नए ग्राहकों को जोडऩे से जुड़े प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है। पीएसएस एक्ट के तहत देश में कार्ड नेटवर्क के संचालन की अनुमति दी गई है।