नई दिल्ली। रूष और अमेरिका से भारत हथियार खरीदने की तैयारी कर रहा है। भारत रूस से जहां क्लब एंटी शिप क्रूज मिसाइल खरीदने की तैयारी में है, वहीं अमेरिका से एंटी शिप हार्पून मिसाइल खरीदे जाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। दोनों तरह की मिसाइलें नौसेना के लिए खरीदी जा रही हैं। इनसे नौसेना की मारक क्षमता बढ़ेगी।
सूत्रों के अनुसार, रूस की क्लब मिसाइल जलसतह पर चलने वाले युद्धपोत और पानी के भीतर पनडुब्बी, दोनों से दागी जा सकती है, जबकि अमेरिका की हार्पून मिसाइल का परीक्षण हाल के कई युद्धों में हो चुका है। यह किसी भी युद्धपोत पर हमला करके उसे नेस्तनाबूद करने में सक्षम है। अमेरिका के साथ हार्पून मिसाइल का सौदा आठ करोड़ डालर का हो सकता है।