दमोह। जबलपुर नाका के बैतलेहम बाइबल कॉलेज परिसर के ईसाई कॉलोनी में शुक्रवार को देरशाम निर्माणाधीन पानी की टंकी का स्लैब ढहने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन तीसरा मजदूर तीन घंटे तक मलबे में दबा रहा, अपितु उसकी मौत हो गई। आक्रोशित परिजन ने शव को अस्पताल चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया।
गौरतलब है कि कॉलेज के पास 40 फीट ऊंची पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके चारों पिलर खड़े हो चुके थे। शुक्रवार को चारों पिलर के ऊपर टंकी का स्लैब बनाया गया। इसी दौरान किसी मजदूर ने देखा कि स्लैब के नीचे लगी बांस की बल्ली नीचे की ओर झुक गई। वहां मौजूद जटाशंकर कॉलोनी निवासी मजदूर बालमुकुंद रैकवार 42, नूरी नगर निवासी युसूफ 35 एवं अजीज खान 22 ने ऊपर चढ़कर बल्ली को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन स्लैब का वजन अधिक होने की सेंटिंग टूट गई। जिससे टंकी के स्लैब का कांक्रीट ढहकर मजदूरों के ऊपर जा गिरा। तीनों मजदूर पिलरों के आधी ऊंचाई के बीच में बनी दूसरी सेंटिंग में जाकर फंस गए। सीएसपी अभिषेक तिवारी, देहात थाना प्रभारी अमित मिश्रा मौके पर पहुंचे, लेकिन मजदूर टंकी के बीच फंसे होने की वजह से उन्हें निकालना मुश्किल था।
एसडीआरएफ की टीम आई
आधा घंटे की मशक्कत के बाद अजीज खान को और एक घंटे बाद युसूफ खान को बाहर निकाला गया, लेकिन बालमुकुंद रैकवार के ऊपर पूरा मलवा गिरने की वजह से रेस्क्यू टीम को निकालने में मशक्कत करनी पड़ी। रात 9.45 बजे बालमकुंद को बाहर निकाला गया। जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।