नई दिल्ली। देश की पश्चिमी और पूर्वी सीमाओं के अग्रिम मोर्चे पर जल्द ही भारतीय सेना की लड़ाकू पलटनों की कमान महिला सैन्य अधिकारी संभालेंगी। इसी महीने चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से प्रशिक्षण हासिल करने के बाद आर्टिलरी (तोपखाना) रेजिमेंट के महिला अधिकारियों का पहला बैच पास आउट करेगा।
ऐतिहासिक कदम
सैन्य युद्ध कौशल और रणनीति का संपूर्ण प्रशिक्षण पूरा करने वाली इन महिला सैन्य अधिकारियों को सेना जल्द ही बॉर्डर के अग्रिम मोर्चों पर अपनी प्रमुख लड़ाकू सहायता इकाई आर्टिलरी डिवजिन में तैनात करेगी। सेना में लैंगिक समानता का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में आर्टिलरी रेजिमेंट में महिला अफसरों की तैनाती ऐतिहासिक $कदम होगा।