Sunday, November 24, 2024
Homeजनजागरणमानवीयमूल्यों की स्थापना के लिए सतत प्रयासरत है भगवती मानव कल्याण संगठन:...

मानवीयमूल्यों की स्थापना के लिए सतत प्रयासरत है भगवती मानव कल्याण संगठन: अजय अवस्थी

सूरत। सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद से दिनांक 16-17 दिसम्बर 2023 को सूरत (गुजरात) में 24 घंटे का श्री दुर्गाचालीसा अखण्ड पाठ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में ‘माँÓ-गुरुवर के जयकारे लगवाए गए।

समापन बेला पर भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय महासचिव सिद्धाश्रमरत्न अजय अवस्थी जी ने अपनी चिरपरिचित शैली में उपस्थित भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ”यहाँ आयोजित यह अनुष्ठान, श्री दुर्गाचालीसा पाठ कोई साधारण पाठ नहीं है। यह वह अनुष्ठान है कि जब तक अखण्ड ज्योति जल रही है, ‘माँÓ-गुरुवर की छवि स्थापित है, यह स्थान मंदिर सदृश्य है और आप यहाँ अपने अवगुणों को त्यागने का संकल्प ले सकते हैं। संकल्प लेकर जाइए और अपने-अपने घरों में नित्यप्रति श्री दुर्गाचालीसा का पाठ करें और शक्तिजल का पान करें तथा यहाँ लिए संकल्प को दोहराएं। निश्चय ही आप अपने अवगुणों से मुक्त होकर सत्यपथ के राही बनेंगे।ÓÓ

आपने कहा कि ”समाज अध्यात्मिक सम्पन्नता की ओर बढ़े और समाज में मानवीयमूल्यों की स्थापना हो, इसके लिए भगवती मानव कल्याण संगठन सतत प्रयासरत है।ÓÓ

उद्बोधनक्रम के पश्चात् शक्तिजल और प्रसाद का वितरण किया गया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News