Tuesday, November 26, 2024
Homeदेश प्रदेशमुख्यमंत्री की समाधान यात्रा के दौरान एक युवक ने किया आत्मदाह का...

मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा के दौरान एक युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में उनके सामने एक मुस्लिम युवक ने शरीर पर मिट्टीतेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। बिहार के सीतामढ़ी जि़ल में मुख्यमंत्री की यात्रा में खलल के बाद पुलिस ने आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवक आफताब आलम को हिरासत में ले लिया। युवक ने बताया कि वह अपने भाई की हत्या के मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं होने से नाराज़ है और इसे मुख्यमंत्री के ध्यान में लाना चाहता था।

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राज्यव्यापी यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को जब वे सीतामढ़ी और शिवहर जिले में विकास और कल्याणकारी योजनाओं पर अमल की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के लिए सीतामढ़ी कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। इसी दौरान आफताब आलम केरोसिन तेल लेकर पहुंच गया। उसने झटके से इसे बदन पर डाला और खुद को आग लगाने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में आफताब को पकड़ लिया।  

 वर्ष 2021 में हुई थी भाई की हत्या

जानकारी के अनुसार, आफताब आलम के भाई जहांगीर आलम की साल 2021 में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जहांगीर के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई थी, लेकिन पुलिस ने कहा कि उसकी एक दुर्घटना में मृत्यु हुई है और मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। आफताब आलम का परिवार पुलिस के इस रवैए से दु:खी था और न्याय के लिए लगातार गुहार लगा रहा था। इसके बाद ही उसने सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में खुदकुशी की कोशिश की।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News