पटना। पटना में रविवार को देर रात एक चायविक्रेता पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। पहले उसे बुरी तरह से मारा पीटा, उसके दुकान में रखे सामानों को फेंका, फिर सुतली बम से चाय विक्रेता पर हमला किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश लड़के यहीं पर नहीं रूके, बल्कि घटनास्थल पर एकत्रित क्षेत्रिय लोगों को डराने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो राउंड हवाई फायरिंग भी की। इसके बाद सभी बदमाश वहाँ से फरार हो गए।
यह अपराधिक वारदात कदमकुआं थाना के तहत दिनकर गोलंबर के पास हुई। वहाँ पर गोपाल प्रसाद की गोपाल टी स्टॉल है। देर रात पौने 11 बजे 4-5 लड़के एक साथ चाय पीने पहुंचे थे। इन्होंने पहले सिगरेट लिया, फिर चाय ली। जब जाने लगे तो दुकानदार ने रुपए मांगे। इसके बाद ही बवाल मच गया।
कदमकुआं थानेदार विमलेंदु कुमार के अनुसार, दुकानदार को बुरी तरह से पीटा गया है। दो राउंड हवाई फायरिंग करने की बात कही जा रही है। अबतक की जांच में बम फोडऩे की बात सामने नहीं आई है। घायल दुकानदार को चिकित्सा हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।