श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के रियासी में लिथियम भंडार मिलने के बाद एक आतंकी संगठन ने सोमवार को धमकी भरा पत्र जारी किया है। पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने पत्र में लिखा है कि जम्मू-कश्मीर के संसाधनों की चोरी करने की अनुमित नहीं देगा। ये संसाधन जम्मू-कश्मीर के लोगों के हैं, इन्हें स्थानीय लोगों की जिंदगी को बेहतर करने के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
ज्ञातव्य है कि 10 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के रियासी में लिथियम का भंडार मिला। इसकी कैपेसिटी 59 लाख (5.9 मिलियन) टन है। लिथियम के साथ ही सोने के पाँच ब्लॉक भी मिले हैं। लिथियम (जी3) की यह पहली साइट है, जिसकी पहचान जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में की है। लिथियम एक ऐसा नॉन फेरस मेटल (अलौह धातु) है, जिसका उपयोग मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत अन्य चार्जेबल बैटरी बनाने में किया जाता है। यह एक रेअर अर्थ एलिमेंट है। भारत लिथियम के लिए अभी पूरी तरह दूसरे देशों पर निर्भर है।