श्योपुर। मध्यप्रदेश के दो जि़लों में शनिवार को पानी से सम्बद्ध दुर्घटनाओं में आठ साल के बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। पहली घटना श्योपुर और दूसरी घटना ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट पर हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, श्योपुर में सीप नदी में शनिवार को नहाने हेतु गईं चार बहनें पैर फिसलने के चलते डूबने लगीं, उनमें से एक को ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन तीन की मौत हो गई। लगभग साढ़े तीन घंटे रेस्क्यू के बाद शव निकाले गए। मयापुर हनुमानखेड़ा निवासी पप्पू बैरवा की बेटी आरती (21), छोटी बहन रीना (13), भागचंद की बेटी ललिता (14), फोटूराम की बेटी रानी (10) नहाने गईं थीं।
ललिता और रानी पप्पू बैरवा के भाई की बच्चियां थीं। नदी का जल स्तर बढ़ा तो एक बच्ची का पैर फिसल गया और डूबने लगी, जिसे बचाने के लिए अन्य तीन बहनें भी पानी में चली गईं। ग्रामीण आरती को ही बचा पाए।
दूसरी घटना में बनारस से ओंकारेश्वर दर्शन करने आए पिता-पुत्र शनिवार की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे ब्रह्मपुरी घाट में डूब गए। हादसे में आठ साल के बच्चे वंश की मौत हो गई। वंश के पिता प्रमो सिंह को नाविकों द्वारा बचा लिया गया।