लखनऊ। निजी व पब्लिक ट्रासपोटर्स वाहन चालकों ने यदि कहीं सड़क पर अपने वाहन को खड़ा किया तो उनकी खैर नहीं है। सरकार एक नया नियम लाने जा रही है, जिसके तहत अगर कोई व्यक्ति सड़क पर खड़े वाहन की तस्वीर भेजता है, तो वाहन मालिक पर 1,000 रुपए का जुर्माना लगेगा और उसी जुर्माने की राशि से तस्वीर भेजने वाले को 500 रुपए का इनाम दिया जाएगा।
यहाँ आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्गमंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़कों पर गाड़ी खड़ी करने से अक्सर जाम की समस्या पैदा होजाती है। इसे दूर करने के लिए वह सड़क पर गलत तरीके से गाड़ी खड़ी करने के चलन को रोकने के लिए कानून लाने पर विचार कर रहे हैं। यह कानून उत्तरप्रदेश सहित पूरे देश में लागू होगा।