भोपाल। जि़ला पंचायत सभाकक्ष में शुक्रवार को स्वास्थ एवं महिला बाल विकास समिति की बैठक हंगामेदार रही। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसूताओं को इलाज नहीं मिलने से जि़ला पंचायत सदस्य रश्मि अवनीश भार्गव सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी पर भड़क गई, वहीं आंगनबाड़ी केंद्रो की दुर्दशा को लेकर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। जि़ला पंचायत सदस्य ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर नहीं रहते हैं। इलाज के लिए लोग भटकते रहते हैं।
मजबूरी में भोपाल इलाज कराने आते हैं। वहीं सदस्य विनय मेहर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे सर्जिकल स्पेशलिस्ट डाक्टर होना चाहिए, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को तत्काल इलाज मिल सके। वर्तमान में बैरसिया, कोलार और बैरागढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में सीरियस मरीज को हमीदिया रेफर किया जाता है।
इधर सदस्य बिछिया विनोद राजोरिया ने ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रो के बुरे हाल पर महिला बाल विकास के अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही कहा कि आंगनबाड़ी के नए भवन भी जर्जर हालत में हैं। कोई भी जवाबदार अधिकारी आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों की समस्या नहीं देखते हैं। बैठक में सभी सदस्यों ने महिला बाल विकास अधिकारी पर नाराजगी जताई।