Sunday, November 24, 2024
Homeजनजागरणहमें अपनी राष्ट्रवादी सोच को बरकरार रखना है: बहन संध्या शुक्ला

हमें अपनी राष्ट्रवादी सोच को बरकरार रखना है: बहन संध्या शुक्ला

संकल्प शक्ति। विभिन्न भाषाओं, अलग-अलग रीति-रिवाज व धार्मिक परम्पराओं के बावज़ूद भारतीय संस्कृति और हमारे सनातनधर्म ने हमें जोड़कर रखा है। यद्यपि कतिपय स्वार्थी राजनीतिक दलों ने जातपात, धर्म और क्षेत्रीयता के आधार पर देश के नागरिकों को तोडऩे का बहुत प्रयास किया और इस कुत्सितमंशा में वे कुछ हद तक सफल भी रहे, लेकिन राष्ट्रवादी सोच ने आम नागरिकों को बिखरने नहीं दिया है और वे राष्ट्र की मुख्यधारा से बाहर नहीं हुए तथा इसमें कोई दो राय नहीं है कि हमें एक रहने, आपस में जोड़े रखने में हमारे सनातनधर्म की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। 

तदाशय की अभिव्यक्ति देते हुए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्तिस्वरूपा बहन संध्या शुक्ला जी ने कहा कि ”हमें अपनी राष्ट्रवादी सोच को बरकरार रखना है, अन्यथा देश की एकता और अखंडता को तार-तार करने का जो प्रयास तथाकथित राजनेता कर रहे हैं, उनके द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर जिस तरह अलगाववाद को प्रोत्साहित किया जा रहा है और राष्ट्रीय हितों पर कुठाराघात करने का जो क्रम जारी है, इससे हमारा देश पुन: विदेशी आततायियों का $गुलाम बनकर विखंडित हो सकता है। 

ज्ञात हो कि राजनीतिक स्वार्थसिद्धि की होड़ राष्ट्रवाद की भावनाओं पर आघात करती जा रही है, ऐसे में राष्ट्रवादी सोच को बनाए रखने के लिए अपने सनातनधर्म को जीवंत बनाए रखना होगा। सनातनधर्म का अर्थ है सभी को एकसूत्र में पिरोकर रखना, जाति, धर्म-सम्प्रदाय से ऊपर उठकर सबके हितों का ध्यान रखना।

राजनीति में नैतिक मूल्यों का विलोपन होने के कारण ही धर्मसम्राट् युग चेतना पुरुष सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज को देश की रक्षा के प्रति सोचने के लिए विवश होना पड़ा और उन्होंने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की स्थापना की, जिसके नशे-मांसाहार से मुक्त चरित्रवान्, चेतनावान्, परोपकारी और पुरुषार्थी कार्यकर्ता देश की राजनीति को स्वस्थ व स्वच्छ दिशा देने में सतत प्रयासरत हैं।

इसी अनुक्रम में भारत देश को नशे-मांसाहार, जातिभेद, छुआछूत, सम्प्रदायिकता व भय-भूख-भ्रष्टाचार से मुक्त चरित्रवान्, चेतनावान् और समृद्धशाली बनाए जाने के लक्ष्य को लेकर विधानसभा चुनाव-2023 हेतु मध्यप्रदेश से 200 और छत्तीसगढ़ राज्य से 90 प्रत्याशियों को खड़ा करने का निर्णय लिया गया है तथा प्रथम चरण में मध्यप्रदेश से 30 और छत्तीसगढ़ से 16 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है।

मध्यप्रदेश से प्रथम चरण में घोषित प्रत्याशियों के नाम व विधानसभा क्षेत्र इस प्रकार हैं-ैं-

श्री प्रमोद पटेल, पथरिया, जि़ला-दमोह, श्री दौलत सिंह लोधी, दमोह, जि़ला-दमोह, डॉ. सुजान सिंह, जबेरा, जि़ला-दमोह, श्रीमती ओमवती अठ्या, हटा, जि़ला-दमोह, श्री राजकुमार खंगार, बीना, जि़ला-सागर, श्री चालीराजा लोधी, खुरई, जि़ला-सागर, तुलसीराम पाल, सुरखी, जि़ला-सागर, श्री अरविन्द दीक्षित, देवरी, जि़ला-सागर, श्री अशोक सींग लोधी, रहली, जि़ला-सागर, श्री भानुप्रताप सिंह लोधी, बंडा, जि़ला-सागर, श्री देविन्द्र सिंह लोधी, मल्हारा, जि़ला-छतरपुर, श्री देवेन्द्र कुमार शुक्ला, सिरमौर, जि़ला-रीवा, श्री धीरेन्द्र सिंह, गुढ़, जि़ला-रीवा, श्री रोहित पटेल, चुरहट, जि़ला-सीधी, श्री दद्दू लाल पाण्डेय, सीधी, जि़ला-सीधी, भारत प्रसाद पटेल, सिहावल, जि़ला-सीधी, श्री राजू प्रसाद पनिका, धौहनी, जि़ला-सीधी, संतोष कुशवाहा, नागौद, जि़ला-सतना, श्री आशीष कुशवाहा, अमरपाटन, जि़ला-सतना, श्री लवकेश सिंह, रामपुर बघेलान, जि़ला-सतना, श्री छोटेलाल सिंह, चितरंगी, जि़ला-सिंगरौली, श्री दिरगज प्रसाद साकेत, देवसर, जि़ला-सिंगरौली, श्री राजेन्द्र प्रसाद दरकेश, अनूपपुर, जि़ला-अनूपपुर, श्री अमित पडवार, पुष्पराजगढ़, जि़ला-अनूपपुर, श्रीमती अनीता पटेल, बरगी, जि़ला-जबलपुर, श्रीमती रश्मि राय, जबलपुर उत्तर, जि़ला-जबलपुर, श्री महेन्द्र यादव, पनागर, जि़ला-जबलपुर, श्री रमेश कुमार बनवासी, शहपुरा, जि़ला-डिण्डौरी, श्री चन्द्र सिंह कुशराम, जि़ला-डिण्डौरी, श्री मोतीलाल बिसेन, लांजी, जि़ला-बालाघाट।

छत्तीसगढ़ राज्य से प्रथम चरण में घोषित प्रत्याशियों के नाम व विधानसभा क्षेत्र इस प्रकार हैं–

श्री रामसजीवन गुप्ता, रायपुर पश्चिम, जि़ला-रायपुर, श्री नैन सिंह ठाकुर, खल्लारी, जि़ला-महासमुंद, श्री खिलावन प्रसाद साहू, कुरुद, जि़ला-धमतरी, श्री संतोष विश्वकर्मा, अंबिकापुर, जि़ला-सरगुजा, श्री मधुलाल सारथी, सारंगढ़, जि़ला-सारंगढ़, श्री श्यामसुन्दर कौशिक, बिल्हा, जि़ला-बिलासपुर, श्री उत्तरा कुमार जोशी, मस्तुरी, जि़ला-बिलासपुर, श्री कालाचंद्र क्षत्री, चंद्रपुर, जि़ला-जांजगीर-चांपा, श्री छविलाल पैकरा, कसडोल, जि़ला- बलौदा बाजार, श्री दशरथ जैसवाल, बलौदा बाजार, जि़ला-बलौदा बाजार, श्री दयाशंकर निषाद, भाटापारा, जि़ला-बलौदा बाजार, श्री हरेन्द्र प्रसाद शाह, वैशाली नगर, जि़ला-दुर्ग, श्री चन्द्रभान साहू, बेमेतरा, जि़ला-बेमेतरा, श्री रमेश सिंह ठाकुर, पंडरिया, जि़ला-कबीरधाम, श्री रत्नेश वर्मा, खैरागढ़, जि़ला-खैरागढ़, श्रीमती नमिता नेताम, कांकेर, जि़ला-कांकेर।

तो आइए, अपनी राष्ट्रवादी भावनाओं को जीवंत बनाए रखने के लिए और राजनीति को स्वस्थ व स्वच्छ बनाने तथा राष्ट्ररक्षा के लिए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जुड़ें और अपने भारत देश को विश्व का सिरमौर बनाएं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News