नई दिल्ली। हरियाणा के खेलमंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीडऩ के लिए शिकायत दजऱ् होने के एक दिन बाद चंडीगढ़ पुलिस ने शनिवार को उनके खिलाफ एफआईआर दजऱ् कर ली है। संदीप सिंह पर महिला कोच ने पीछा करने, अवैध रूप से बंधक बनाने, यौन उत्पीडऩ और अपराधिक धमकी देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनके ऊपर एफआईआर दजऱ् की गई। ओलंपियन और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के खिलाफ शनिवार रात सेक्टर 26 पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दजऱ् की गई। एफआईआर दर्ज होने के बाद संदीप सिंह ने अपना त्यागपत्र सौंप दिया है और आरोपों को ‘उनकी छवि खराब करने के प्रयास के रूप में ख़्ाारिज़ कर दिया है। उन्होंने कहा, मेरी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि मुझ पर लगाए गए झूठे आरोपों की गहन जांच होगी। जांच रिपोर्ट आने तक मैं मुख्यमंत्री को खेल विभाग की जि़म्मेदारी सौंपता हूं।
गौरतलब है कि राज्य की एक जूनियर एथलेटिक्स कोच ने गुरुवार को मंत्री पर यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाए थे और एक दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि संदीप सिंह ने चंडीगढ़ में अपने आवास-कैंप कार्यालय में महिला को परेशान किया, जहां वह किसी अधिकारिक काम के लिए उनसे मिलने गई थी।