Monday, November 25, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचार11 से 17 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम

11 से 17 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम

कानपुर देहात। कानपुर देहात में सीडीओ सौम्या पाण्डेय ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक की। बैठक में कौशल विकाश योजना (डीएसडीपी) के पुनरीक्षण व उत्तरप्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित समस्त योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी।

सीडीओ सौम्या पाण्डेय ने बैठक में कहा कि कौशल विकास मिशन योजना का उद्देश्य युवाओं का भविष्य उज्जवल करना है। इस योजना के ज़रिए लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिससे वह एक अच्छा रोजग़ार प्राप्त कर सकें। उन्होंने समस्त प्रशिक्षण केन्द्रों को निर्देशित किया कि जिन प्रशिक्षण केन्द्रों को जो लक्ष्य दिया गया है, उसे प्रत्येक दशा में अवश्य प्रारम्भ कर दें और जिन्होंने अभी प्रशिक्षण प्रारंभ नही किया है, वह तीन दिन के अन्दर अवश्य प्रारंभ कर दें। इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी।

सीडीओ ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाये जाने का कार्यक्रम चलाया जायेगा। जिसके लिए जनपद का लक्ष्य तीन लाख का है। उन्होंने कहा कि तिरंगा निर्माण हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर तिरंगा निर्माण कराने एवं अन्य प्रशिक्षण केन्द्रों से तिरंगा निर्माण कराये जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि तिरंगा बनाते समय तिरंगा के प्रोटोकॉल का अवश्य पालन करें। इसमें लापरवाही न की जाये।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News