नई दिल्ली। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1309 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। पहले चरण में 508 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जायेगा, जिन पर 24,470 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा कि अगले 30 वर्षों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर स्टेशनों के पुनर्विकास का काम किया जाना है। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों को ‘सिटी सेंटरÓ के रूप में विकसित किया जाएगा।