Wednesday, November 27, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचार15 प्रतिशत बढ़कर 1.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा जीएसटी कलेक्शन

15 प्रतिशत बढ़कर 1.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा जीएसटी कलेक्शन

नई दिल्ली। दिसंबर, 2022 में भारत सरकार के जीएसटी कलेक्शन में वृद्धि हुई है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबकि, पिछले महीने सरकार का जीएसटी कलेक्शन 15 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। नवंबर में टैक्स कलेक्शन लगभग 1.46 लाख करोड़ रुपये था।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा,दिसंबर 2022 के दौरान सकल जीएसटी राजस्व 1,49,507 करोड़ रुपये है। इसमें सीजीएसटी 26,711 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 33,357 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 78,434 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 40,263 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,005 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 850 करोड़ रुपये सहित) है।

दिसंबर 2022 में राजस्व संग्रह सालाना आधार पर 15 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल इसी अवधि में जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर 2022 में माल के आयात से राजस्व आठ प्रतिशत बढ़ा, जबकि घरेलू लेनदेन से राजस्व (सेवाओं के आयात सहित) सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़ा। नवंबर 2022 में 7.9 करोड़ ई-वे बिल जारी किए गए, जो अक्टूबर 2022 के 7.6 करोड़ ई-वे बिल से काफी अधिक थे।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News